कौन से धंधे में सबसे ज्यादा पैसा है? जाने नया धंधा क्या करें?

इस दौर में नौकरियां बहुत ही कम लोगो को मिल रही है. ऐसे में बहुत से लोग अपना खुद का धंधा करना चाह रहे है और जानना चाहते है कि कौन से धंधे में सबसे ज्यादा पैसा है? व इस दौर में नया धंधा क्या करें?

जी हां, आज महंगाई और बेरोजगारी काफी तेजी से बढ़ गई है बहुत से युवा आज बेरोजगार होकर काम की तलाश में भटक रहे हैं. अगर आप पढ़े-लिखे है और कुछ अच्छा धंधा करके पैसे कमाना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े.

आज बहुत से लोग व महिलाएं है जो अपनी स्किल के अनुसार अच्छी इनकम कर रहे हैं. अगर बात करें तो कोई भी धंधा छोटा नहीं होता, बस करने वाला चाहिए. आज बहुत से लोग है जो सिर्फ चाय बेचकर करोड़पति बन चुके है जिनमे डॉली चाय वाला का नाम तो सूना ही होगा.

हालाँकि, आज ऑनलाइन काम करके और बिजनेस करके पैसे कमा सकते है जो बहुत ही अच्छे तरीके है. अगर आपमें स्किल और नॉलेज है तो ही आप इन धंधों को करें.

जरूर पढ़े: 11 आसान काम करके घर बैठे लाखो कमाओ हर महीने

कौन से धंधे में सबसे ज्यादा पैसा है? जाने नया धंधा क्या करें?

दोस्तों कौन से धंधे में ज्यादा पैसा है? ये तो बताना थोडा मुस्किल है लेकिन अगर आप इसे अच्छे से करते है तो सभी में ज्यादा पैसा हैं. बस जरूरत है आपकी स्किल, स्ट्रेटजी, नॉलेज और मार्केट समझ की.

1. ड्रॉपशिपिंग

ड्रॉपशिपिंग एक ई-कॉमर्स बिज़नेस मॉडल है, जो आज काफी तेजी बढ़ रहा हैं. यह एक ऐसा धंधा है जिसमें व्यापारी (सेलर) के पास खुद का स्टॉक या इन्वेंटरी नहीं होता. इसके बजाय, जब ग्राहक व्यापारी की वेबसाइट से कोई प्रोडक्ट ऑर्डर करता है, तो व्यापारी वह प्रोडक्ट सीधे सप्लायर या मैन्युफैक्चरर से खरीदता है और सप्लायर उस प्रोडक्ट को सीधे ग्राहक के पास भेजता हैं.

Dropshiping में व्यापारी को प्रोडक्ट्स की स्टॉकिंग, पैकेजिंग, और शिपिंग की ज़रूरत नहीं होती, जिससे उसे लॉजिस्टिक्स के खर्च और झंझट से मुक्ति मिलती है. व्यापारी का मुख्य काम प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग करना और ग्राहकों से ऑर्डर लेना होता है.

इस धंधे को आप घर बैठे करके अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको मार्केटिंग की अच्छी समझ होनी चाहिए. इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको सबसे पहले एक ऐसा प्रोडक्ट खोजना होगा जिसकी मार्केट में काफी डिमांड हो. इसके बाद आपको ऐसे अच्छे सप्लायर को तलाशना है, जो आपको कम कीमत पर प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराएं और समय पर डिलीवरी करें.

इसके बाद आपको अपना एक ऑनलाइन स्टोर बनाना होगा जो आप Shopify पर बना सकते है. इसके बाद अपने वेबसाइट के जरिए उस प्रोडक्ट्स को सोशल मीडिया और गूगल Ads के जरिए प्रोमोट करना है.

लागत: DropShiping का बिजनेस करने के लिए आपको एक ऑनलाइन वेबसाइट और मार्केटिंग करना होगा. इसमें लागत की बात करें तो 10 हजार तक का इन्वेस्टमेंट करना होगा.

कमाई: यह एक ऐसा धंधा है जिसमे अनलिमिटेड कमाई कर सकते हैं. अगर आप ज्यादा डिमांड वाले प्रोडक्ट्स को बेचते है तो हर प्रोडक्ट पर 20% से 50% तक का मार्जिन कमा सकते हैं.

2. फ्रीलांसिंग

यह एक ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका हैं. अगर आप Online earning without investment के करना चाहते है तो आप फ्रीलांसिंग जॉब कर सकते हैं. फ्रीलांसिंग घर बैठे एक ऐसा धंधा है जिससे आप अपनी नॉलेज और स्किल का इस्तेमाल करके ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं.

फ्रीलांसिंग में कई तरह के जॉब होते है जिनमे Content Writing, Graphics Designing, Video Editing, Data Entry, सोशल मीडिया मैनेजमेंट आदि होते है. अगर आपको इन कामो में अच्छी स्किल है तो आप फ्रीलांस वेबसाइट्स जैसे Upwork, Freelancer, और Fiverr पर आप अपना प्रोफ़ाइल बना सकते हैं और काम के लिए आवेदन कर सकते हैं.

लागत: फ्रीलांसिंग जॉब करने के लिए आपके पास लैपटॉप, मोबाइल और अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए. अगर है तो लागत कुछ नहीं.

कमाई: अगर आपको किसी फ़ील्ड में अच्छी जानकारी है तो आप प्रतिमाह 15 हजार से 35 हजार तक कमाई कर सकते हैं.

3. Blogging

Blogging जो आपको लाखों कमा के दे सकता है. जी हां यह एक ऐसा सबसे ज्यादा पैसा वाला धंधा है जिसे आप घर बैठे कर सकते हैं. आज कई लोग सिर्फ ब्लॉग्गिंग करके हर महीने लाखों कमा रहे हैं. हालाँकि आज ब्लॉग्गिंग में कॉम्पटीशन काफी बढ़ चुका हैं.

अगर आप सही टॉपिक पर या सही Niche पर ब्लॉग्गिंग करते है तो आप जल्दी सफल हो सकते हैं. इसके लिए आपको एक ब्लॉग स्टार्ट करना होगा. अगर आपके पास इंटरनेट, मोबाइल और लैपटॉप है तो इस काम को बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं.

लागत: ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपको ब्लॉग स्टार्ट करना होगा जिसमे होस्टिंग और डोमेन लेना होगा. इसमें खर्चे की बात करें तो, कुल लागत 3500 रुपये 1 साल के लगेंगे.

कमाई: अगर आप अच्छे से सही Niche को टारगेट करके ब्लॉग्गिंग करते है तो आप इस धंधे से प्रतिमाह 25 हजार से 50 हजार तक कमाई कर सकते हैं.

4. फास्टफूड

यह एक ऐसा धंधा है जो हर सीजन में चलता हैं. अगर खाने पिने के धंधे की बात करें तो इस धंधे में सबसे ज्यादा पैसा है. आज कई लोग है जो अपनी छोटी सी फास्टफूड स्टोर से लाखों में कमाई कर रहे हैं. फास्टफूड में ज्यादा डिमांड वाली चीजों की बात करें तो इसमें बर्गर, पानी पूरी, कचोरी समोसा, दाल पापड़ आदि हैं.

अगर आप इन चीजों में से किसी एक को भी अच्छे से बनाना जनाते है तो आप फास्टफूड का धंधा शुरू कर सकते हैं. इसके लिए पहले आपको एक सही जगह खोजना होगा जैसे पार्क, चौराहा, स्कूल, भीड़ भाड वाली जगह आदि.

लागत: इस धंधे में लागत की बात करें तो इसके लिए आपको गैस चूल्हे, ओवन, फ्रायर, रेफ्रिजरेटर, मिक्सर-ग्राइंडर जैसे आवश्यक उपकरण की जरुरत पड़ेगी. इसमें 50 हजार तक का खर्च हो सकता हैं.

कमाई: फास्टफूड के धंधे से कमाई की बात करे तो इससे प्रतिमाह 25 हजार से 65 हजार तक की इनकम कर सकते हैं. अगर आप इसमें से खर्चा भी काटते है तो आपकी कमाई 45 हजार तक तो हो ही जाएगी.

5. बेकरी का धंधा

बेकरी भी एक ऐसा धंधा है जो आज के समय में एक तेजी से बढ़ता हुआ सेक्टर है, जिसमें कम लागत के साथ अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. बेकरी में आमतौर पर बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, ब्रेड, और कुकीज़ जैसे प्रोडक्ट्स बनाए जाते हैं, जिनकी बाजार में हमेशा मांग रहती है.

लागत: एक छोटी बेकरी शुरू करने के लिए शुरुआती निवेश ₹2 लाख से ₹5 लाख के बीच हो सकता है। इसमें बेकरी के उपकरण, कच्चा माल, किराए पर दुकान लेना, और लाइसेंस शामिल होते हैं। अगर आप घर से बेकरी चलाते हैं, तो निवेश थोड़ा कम हो सकता है।

कमाई: बेकरी के धंधे से कमाई सामान्यतः बेकरी के प्रोडक्ट्स पर 20% से 40% का प्रॉफिट मार्जिन होता है. यदि आप रोज़ाना ₹5000 की बिक्री करते हैं, तो आप प्रति माह ₹1.5 लाख तक की आय प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें से ₹30,000 से ₹60,000 तक का शुद्ध मुनाफा हो सकता है.

सबसे तेज कमाई करने वाला बिजनेस कौन सा है?

आज के दौर में बेकरी, फास्टफूड, रेस्टोरेंट, बिल्डिंग मेटेरियल, फ्रीलांसिंग, ड्राप शिपिंग आदि सबसे तेज कमाई करने वाला बिजनेस है.

निष्कर्ष

दोस्तों वैसे तो आज कई धंधे है जिनमे सबसे ज्यादा पैसा है लेकिन उन्हें करने के लिए भी ज्यादा पैसों की जरूरत पड़ती हैं. हमने आपको यहाँ पर कुछ अच्छे धंधे बताएं जिनमे ज्यादा पैसा है और आप आसानी से भी कर सकते हैं. अब आप जान गए होंगे कि कौन से धंधे में सबसे ज्यादा पैसा है?

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम मुकेश सैनी है, मैं इस ब्लॉग का लेखक और फाउंडर हूं और इस वेबसाइट के माध्यम से इंटरनेट, ऑनलाइन पैसा कमाएं, लोन और सोशल मीडिया से संबंधित सभी जानकारी शेयर करता हूं।

Leave a Comment