1 दिन में 5000 कैसे कमाए – जाने 13 आसान तरीके और कमाना शुरू करे

Ek Din Me 5000 Kaise Kamaye: आज के डिजिटल युग में 1 दिन में ₹5000 कमाना बिलकुल संभव है, लिकं इसके लिए थोड़ा प्लान व सही तरीके का चुनाव ज़रूरी है. अगर आप भी सोच रहे हैं कि 1 दिन में 5000 कैसे कमाए, तो यह आर्टिकल आपके लिए हैं.

दोस्तों यदि आप पैसे के लिए परेशान है तो हमने इस ब्लॉग पर बिना पैसे के पैसे कमाने के तरीके भी बताये है जिन्हें आप जान सकते हैं. अगर आप पैसा कमाने के लिए इस ब्लॉग पर आये है तो इस पोस्ट में आपको जो सबसे आसान तरीका है उन्हीं तरीके के बारे में आपको बताने वाला हूं. इन सब तरीकों की सहायता से आप 1 दिन में ₹5000 बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं.

हालांकि दोस्तों आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बहुत से तरीके हैं लेकिन कुछ ऐसे तरीके होते हैं जहां से पैसे कमाना बहुत ही ज्यादा आसान होता है तो उन्हें तरीके के बारे में यदि आपको जानना है तो हमारे इस पोस्ट को आखरी तक जरूर पढ़ें.

1 दिन में 5000 कमाने के 13 बेहतरीन तरीके

आपको हम 13 ऐसे तरीके बताएंगे जहां से आप एक दिन में ₹5000 आसानी से कमा सकते हैं. यदि आप इन सभी तरीकों में से कोई एक तरीका को भी अपनाते हैं तो आपको पैसे कमाना बहुत आसान लगने लगेगा. चलिए, कुछ पोपुलर और प्रैक्टिकल तरीकों को समझते हैं जो आपको दिन भर में पांच हजार कमाने में मदद कर सकते हैं.

1. Refer & Earn से 1 दिन में 5000 कमाए

आज के समय में Refer & Earn बहुत से लोग बहुत ही ज्यादा पैसे कमा रहे हैं. रेफर एंड अर्न करना बहुत ही आसान होता है और इससे पैसे कमाना भी उतना ही आसान होता है जितना कि अपने फ्रेंड को एक मैसेज भेजते हैं.

आजकल इंटरनेट पर कई ऐसे Refer and Earn Apps उपलब्ध है जो हर रेफरल पर 1000 रुपये तक देते हैं. इन ऐप्स में Upstox, Angle One, Groww, Winzo आदि प्लेटफार्म है. Refer करके पैसे कमाने वाला ऐप्स में Upstox सबसे पोपुलर है जिसमें एक रेफरल के ₹1000 तक दिए जाते हैं.

दोस्तों मैं आपको बताता हूं कि रेफर एंड अर्न कर के भी आप पैसे कैसे कमा सकते हैं और रेफर एंड अर्न से पैसे कैसे कमाए जाते है और आपको यह भी बताएंगे कि कौन-कौन से ऐप से आप रेफरल के द्वारा पैसे को कमा सकते हैं.

रेफर एंड अर्न के जरिए पैसे कमाने के लिए सबसे पहले एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा. डाउनलोड करने के पश्चात आप उसमें अपना अकाउंट बनाकर रजिस्टर करना होगा. जब आप रजिस्टर कर लेते है तो आपको Refer के सेक्शन में एक रेफरल लिंक मिलता है. जब आप उस रेफरल लिंक को अपने दोस्त या सोशल मीडिया या व्हाट्सएप ग्रुप्स में शेयर करते हैं और कोई व्यक्ति आपके रेफरल लिंक के माध्यम से उस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इंस्टॉल करता है और उसमें अपना अकाउंट बनाता है.

तो आपको ₹1000 रेफरल के रूप में मिल जाते हैं जिसे आप आसानी से विड्रोल कर सकते हैं. यदि आप दिन भर में 5 लोगों को अपना लिंक शेयर करते हैं और उसमें से सभी लोग आपके Link से रजिस्टर्ड हो जाते हैं तो आपको दिन के 5000 कमा लेंगे.

Best Refer and Earn Apps

2. फ्रीलान्स Work करके दिन के 5000 कमाए

Freelancing एक आसान और Without Investment के पैसे कमाने का पॉपुलर तरीका है जिसमे आप अपने Skills का इस्तेमाल करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं. यह एक ऐसा तरीका है जिसमें कोई भी काम अपने हिसाब से फ्री रहकर कर रकते हैं. आजकल बहुत से लोग है जो फ्रीलांसिंग जॉब करके डेली 2000 से 5000 तक बड़ी आसानी से कमा लेते हैं.

यदि आप Content writing, Graphic design, Web development, Video Editing, Data Entry या Social Media Management में एक्सपर्ट है, तो आप फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के लिए क्लाइंट्स के लिए काम कर सकते हैं.

अगर आपकी इनमे से किसी एक में भी स्किल है तो आप फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म जैसे Upwork, Fiverr, Freelancer, आदि पर अपना प्रोफाइल बना सकते है. इसके बाद अपनी स्किल के अनुसार सही प्राइस में सर्विस देना शुरू करें.

फ्रीलांसिंग वर्क को कोई भी व्यक्ति, हाउसवाइफ और स्टूडेंट कर सकता है. बस उन्हें किसी एक फ़ील्ड में अच्छी स्किल होना चाहिए. फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म के अलावा आप डायरेक्ट क्लाइंट से भी कांटेक्ट कर सकते हैं और उन्हें अपने काम के बारे में बता सकते हैं.

3. Data एंट्री जॉब करके दिन में 5000 कमाए

अगर आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी है और डाटा एंट्री करना आता है तो आप घर बैठे डाटा एंट्री की जॉब करके रोज 5000 कमा सकते हैं. आजकल कई बड़ी-बड़ी कंपनियां है जो ऐसे लोगो की तलाश में रहती है जो उनके इस काम को कर सके. अगर आपको डाटा एंट्री करना नहीं आता है तो आप अपने नजदीकी संसथान से डाटा एंट्री का कोर्स कर सकते हैं.

Data Entry जॉब पाने के लिए आप फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म्स जैसे Upwork, Freelancer, और Fiverr पर जॉब्स ढूंढ सकते हैं. इसके अलावा, कई कंपनियाँ अपनी वेबसाइट्स पर भी डाटा एंट्री जॉब्स पोस्ट करती हैं, जहाँ आप सीधे आवेदन कर सकते हैं.

4. ब्लॉगिंग करके एक दिन में 5000 कमाए

ब्लॉगिंग आज पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका है जिससे आप बिना निवेश के पैसे कमा सकते हैं. अगर आपको लिखने का शौक है और आप किसी खास विषय पर जानकारी या राय दे सकते हैं, तो आप एक ब्लॉग शुरू कर सकते हैं.

ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए थोडा सा इन्वेस्टमेंट करना होगा. इसके लिए आपको एक अच्छा Hosting और Domain की जरूरत पड़ेगी जो आप Hostinger जैसे प्लेटफार्म से खरीद सकते हैं. इनके अलावा आपके पास एक स्मार्टफोन या लैपटॉप या डेक्सटॉप होना जरूरी है. इसके साथ ही इंटरनेट का कनेक्शन भी होना चाहिए.

जब आपका ब्लॉग पॉपुलर हो जाता है, तो आप विज्ञापन, एफिलिएट मार्केटिंग, और स्पॉन्सरशिप से पैसे कमा सकते हैं. शुरुआत में कमाई धीमी हो सकती है, लेकिन समय के साथ 1 दिन में ₹5000 तक कमा सकते हैं.

5. Game खेलकर पैसे कमाए

आज के समय में लोग गेम खेलकर भी दिन के 5000 कमा रहे हैं क्योंकि लोगों को गेम खेलना बहुत ही ज्यादा पसंद है और गेम खेल करके यदि आप पैसे कमाएंगे तो आपको भी मजा आएगा क्योंकि यहां पर आप गेम खेलकर भी पैसे को कम आ रहे हैं

हालांकि दोस्तों आज के समय में कई सारे एप्लीकेशन है जो यह दावा करते हैं कि हमारे एप्लीकेशन पर खेलने पर आपको पैसे दिए जाएंगे लेकिन उन्हीं के बीच में कुछ ऐसी एप्लीकेशन है जो अपने इस दावा से पीछे हट जाते हैं अर्थात आपको वह पैसा नहीं देती हैं

लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि मैंने कई ऐसे एप्लीकेशन पर रजिस्टर्ड किया और वहां गेम खेला और कई ढेर सारे एक्सपेरिमेंट करने के बाद मैं एक ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा जहां से आप लोग गेम खेलकर भी बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं.

आज के टाइम जो सबसे पोपुलर गेम खेलकर पैसे कमाने वाला ऐप्स है उनमे Zupee, Winzo, Rush और Bigcash आदि हैं. ये सबसे ज्यादा पैसे देने वाले ऐप्स है जहाँ पर सिर्फ अपनी पसंद का गेम खेलकर डेली 1500 से 5000 तक कमा सकते हैं.

हम आपको बता दें कि यहां पर लोग लूडो गेम खेलके बहुत ही ज्यादा पैसे कमा रहे हैं. हालांकि लूडो के अलावा भी कई सारे गेम्स हैं, जिसे आप लोग खेल कर के पैसे को कमा सकते हैं. गेम खेल कर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप इन एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके अपना उसने अकाउंट को बनाएंगे. तब जाकर आप उसमें गेम खेल कर के पैसे को कमा सकते हैं.

6. YouTube चैनल से 5000 कमाए

यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसका इस्तेमाल एंटरटेनमेंट के विडियो देखने या किसी जानकारी को प्राप्त करने के लिए करते हैं. लेकिन बहुत से लोग है यूट्यूब से 5000 रोज कमा रहे हैं. YouTube बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाने का सबसे अच्छा जरिया है जिससे घर बैठे अच्छी इनकम कर सकते हैं.

देखा जाए तो भारत में सबसे ज्यादा विडियो कंटेंट देखना पसंद करते हैं. YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपना चैनल स्टार्ट करना होगा और चैनल पर अपनी स्किल के अनुसार कंटेंट पोस्ट करना होगा.

अगर आपका कंटेंट लोगों को पसंद आता है, तो यह कमाई का भी एक अच्छा जरिया बन सकता है. यूट्यूब पर आप विडियो मोनेटाइजेशन, विज्ञापन और स्पॉन्सरशिप से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. वैसे तो यूट्यूब से पैसे कमाने के करी तरीके है लेकिन शुरुआत में दिन के ₹5000 कमा सकते हैं, और समय के साथ यह लाखों तक पहुँच सकता है.

7. फास्टफूड स्टोर से 5000 कमाए

फास्टफूड स्टोर खोलना आज के समय में एक लाभकारी बिजनेस हो सकता है, क्योंकि फास्टफूड की मांग हर उम्र के लोगों में बढ़ रही है. यदि आप रोजाना ₹5000 कमाना चाहते हैं, तो आपको पहले एक सही जगह तलाशना होगा जहाँ पर लोग काफी आते जाते हो. सही स्थान में जैसे मॉल, पार्क, सर्किल, स्कूल-कॉलेज के पास या ऑफिस आदि.

फास्टफूड आइटम्स में आप बर्गर, पिज़्ज़ा, सैंडविच, मोमोज़, पानी पूरी और फ्रेंच फ्राइज आदि रख सकते हैं. जब आपका बिजनेस चल पड़े तो आप नए-नए आइटम्स रखना शुरू कर सकते हैं. ज्यादा कमाई के लिए आपको अपने फास्टफूड आइटम्स की क्वालिटी अच्छी रखनी होगी और ग्राहक बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया व डिस्काउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

8. पैसो को इंवेस्ट करके

अगर आपके पास पैसा है तो आप उसे इन्वेस्ट कर सकते है. आजकल बहुत से लोग पैसे से पैसे कमा रहे है क्योंकि उन्हें इन्वेस्टमेंट करके पैसे कमाने के तरीके पता हैं. पैसा इन्वेस्ट करके पैसे कमाने के लिए आप म्यूच्यूअल फण्ड, शेयर बाजार, फिक्स डिपाजिट, गोल्ड, प्रॉपर्टी और बिजनेस को चुन सकते हैं.

इनके अलावा भी पैसे से पैसे कमाने के कई तरीके है जिनमे ब्याज पर पैसा देना, अनाज का व्यापार करना आदि सामिल हैं.

9. अपनी प्रॉपर्टी को किराये पर दे कर कमाए

प्रॉपर्टी भी एक अच्छा कमाई का जरिया साबित हो सकता हैं. अगर आपके पास कोई मकान, प्लाट है तो आप उसे किराये पर दे सकते हैं. आजकल ऐसे कई लोग है जिन्हें किराये पर रहने के लिए घर चाहिए होता है. तो आप उन लोगो को अपने हिसाब से दे सकते हैं.

अगर आपके पास खाली जमीन या प्लाट है तो आप उस पर टावर लगवा सकते हैं. इसके अलावा आप खुद भी ओरगेनिक खेती करके या मशरूम की खेती करने रोजाना 2000 से 5 हजार तक कमा सकते हैं.

10. ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस करके दिन के 5000 कमाए

ड्रॉपशिपिंग आज के समय में सबसे ज्यादा पैसे कमाने का तरीका बन चूका है, जिसमें आपको बिना किसी इन्वेंटरी को संभाले प्रोडक्ट्स बेचने का मौका मिलता है. इस बिज़नेस मॉडल में, आप एक ऑनलाइन स्टोर चलाते हैं और जैसे ही कोई ग्राहक आपकी वेबसाइट से कोई प्रोडक्ट खरीदता है, आप उस ऑर्डर को थर्ड-पार्टी सप्लायर को फॉरवर्ड कर देते हैं. सप्लायर सीधे आपके ग्राहक को प्रोडक्ट भेजता है, जिससे आपको इन्वेंटरी मैनेज करने की ज़रूरत नहीं पड़ती.

इसमें खुद का एक ऑनलाइन स्टोर खोलना होता है और स्टोर पर ऐसे प्रोडक्ट्स को ऐड करना होता है जो ट्रेंड में हो और जिनकी डिमांड ज्यादा हो.

मुनाफे के लिए, आपको प्रोडक्ट की खरीद मूल्य और बिक्री मूल्य के बीच एक अंतर (मार्जिन) रखना होगा. उदाहरण के लिए, अगर आप किसी प्रोडक्ट को ₹500 में खरीदते हैं और उसे ₹1000 में बेचते हैं, तो आपका मुनाफा ₹500 होगा. इसी प्रकार से आपके रोजाना 10 प्रोडक्ट्स भी बिकते है तो आप डेली 5000 तक आसानी से कमा लेंगे.

11. Stock Market या Trading करके कमाए

अगर आपको Stock market की अच्छी नॉलेज है और रिस्क उठाने की क्षमता है, तो intraday trading के ज़रिए भी पैसा कमा सकते है. यह पैसे से पैसा कमाने का एक अच्छा ऑप्शन हो सकता हैं. Intraday trading में स्टॉक्स के प्राइस फ्लक्चुएशन्स का फायदा उठाया जाता है, और यदि सही एनालिसिस और समय के साथ डिसिशन लिया जाये अच्छी कमाई हो सकती हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, Stock trading में एक दिन में ₹5000 कमाना आसान है, लेकिन यह रिस्की भी है. इसके लिए Technical और fundamental analysis सीखना जरूरी हैं. अपने Investments पर नजर रखें और किसी एक्सपर्ट से सीखें.

12. Real Estate Broker Services या Property Deals

अगर आपके पास नेटवर्किंग और सेल्स की स्किल है, तो आप रियल एस्टेट डील्स में ब्रोकरेज फीस से भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं. एक दिन में, अगर आप किसी छोटी डील या रेंटल एग्रीमेंट फिनालाइज करते है, तो ब्रोकरेज से 5000 तक दिन के कमा सकते हैं.

जैसा कि आपने किसी प्रॉपर्टी बेचने वाले और खरीदने वाले के बिच सक्सेसफुल डील करवाते है और प्रॉपर्टी की कीमत 5 लाख है तो आप 1% कमीशन के हिसाब से 5000 रुपये बन जायेंगे.

Real Estate Broker Services या Property Deals से पैसे कमाने के लिए आपको Market और Property Rates की नॉलेज होनी चाहिए. लोकल लिस्टिंग और सोशल मीडिया पर विज्ञापन डालकर खरीदने वाले और बेचने वालों के साथ नेटवर्क बना सकते हैं.

13. Food Delivery या Ride-Sharing Apps से कमाए

आजकल काफी लोग Food Delivery या Ride-Sharing Apps से दिन की अच्छी इनकम कर रहे हैं. अगर आपको घूमने का शौक है और आपके पास बाइक या कार है, तो आप Swiggy, Zomato, Uber या Ola जैसे प्लेटफार्म के साथ डिलीवरी या राइड शेयरिंग के काम में जुड़ कर दिन के ₹5000 तक कमा सकते हैं.

इसके लिए आपको शहर की अच्छी जानकारी होना चाहिए और आपके पास लाइसेंस व ड्राइविंग स्किल होना चाहिए. High-demand वाले टाइम पे डिलीवरी और राइड्स लेकर आप कम समय में ज्यादा पैसा कमा सकते हैं, ज्यादातर Weekends और Festivals पर जब डिमांड बढ़ जाती हैं.

FAQ’s Ek Din Me 5000 Kaise Kamaye

Q. डेली 5000 कैसे कमाएं?

ऑनलाइन फ्रीलांसिंग वर्क करके, गेम खेल करके, विडियो एडिटिंग करके, फास्टफूड का बिजनेस करके, खेती करके, पैसे ब्याज पर दे करके, प्रॉपर्टी किराये पर दे करके आदि कई तरीकों से डेली 5000 कमा सकते हैं.

Q. ₹5000 रोज कैसे कमाए online?

रोज ऑनलाइन ₹5000 कमाना है तो आप Online सर्वे करके, यूट्यूब विडियो बना करके, कंटेंट राइटिंग करके, ड्रापशिपिंग का बिजनेस करके, फ्रीलान्स काम करके, ऑनलाइन बच्चो को ट्यूशन कराके, वेब डेवलपमेंट जॉब कर सकते हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने बताया कि Ek Din Me 5000 Kaise Kamaye जा सकते हैं. हालाँकि, देखा जाये तो एक दिन में 5000 कमाने के कई तरीके है, लेकिन इनमे से कुछ तरीकों में आपको स्किल, नॉलेज, रिसोर्सेज या थोडा रिस्क लेना पड़ सकता हैं. सबसे पहले आप अपने स्किल और इंटरेस्ट को देखिये और उसके अनुसार अपने लिए बेस्ट तरीका चुने.

इनके अलावा दुसरे पैसे कमाने के तरीके जानना चाहते हैं तो हमारे इस वेबसाइट के होम पेज पर विजिट करें जहां पर आपको बहुत से ऐसे तरीके मिलेंगे जिससे आप पैसे को कमा सकते हैं.

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम मुकेश सैनी है, मैं इस ब्लॉग का लेखक और फाउंडर हूं और इस वेबसाइट के माध्यम से इंटरनेट, ऑनलाइन पैसा कमाएं, लोन और सोशल मीडिया से संबंधित सभी जानकारी शेयर करता हूं।

Leave a Comment